भीलवाड़ा । कुछ दिन पूर्व बडलियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव में कुछ लोगो ने खाप पंचायत बुलाकर सुखवाल समाज के 6 लोगो को समाज से बहिष्कृत करवाने के साथ उनका हुक्का पानी बंद करवा दिया और बडलियास थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया । खाप पंचायत द्वारा समाज से बहिष्कृत करने और झूठा मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आने के बाद सुखवाल समाज में आक्रोश देखा जा रहा है । जिसके चलते भीलवाड़ा में सुखवाल समाज के लोग सड़कों पर उतर आए और इसके विरोध में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सोपा । इस संबंध में पूर्व में भी गांव के लोगो ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत दी थी । वही बुधवार को आक्रोशित सुखवाल समाज के लोगो ने प्रदर्शन कर एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की ओर बताया की समाज को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जबकि समाज वाले समाज में निहित कुरीतियों और बुराई को दूर करने का काम कर रहे है लेकिन इसके विपरित समाज को एक व्यक्ति द्वारा बदनाम करने की साजिश की जा रही है और खाप पंचायत बुलाकर 6 लोगो को समाज से बहिष्कृत करवाकर उनका हुक्का पानी भी बंद कर दिया है साथ ही बडलियास थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है और उनसे अवैध रूप से जुर्माना वसूला जा रहा है ।