भीलवाड़ा/जिले में शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जहां एक और यातायात पुलिस व जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नियंत्रण कक्ष के बाहर प्रदर्शनी लगाकर नसीहत देने का काम किया जा रहा था, वहीं दुसरी और सुरक्षा माह के शुभारंभ के पहले दिन ही शहरवासियों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फजीहत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जबकि इस माह के दौरान एक माह तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। साथ ही लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन विभाग ने साल दर साल बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को चिंताजनक मानते हुए लोगों से अपील भी की है, वो यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हों और जागरूक हो। वाहन चलाते समय मोबाइल पर नहीं बतियाएं, सीट बेल्ट लगाएं, हेलमेट का उपयोग करें, क्षमता से ज्यादा दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सवारी ना बैठाएं। लेकिन सड़क सुरक्षा माह के पहले दिन ही ऐसी किसी अपील का असर नजर नहीं आया और शहर में बैखोफ आम दिनों की तरह ही वो सब नज़र आया, कुछ भी नहीं बदला। शहर के चौराहों पर वही बेतरतीब यातायात व्यवस्था, कोई रोक-टोक नहीं, कहीं कोई सख्ती नजर नहीं आई। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी ट्रेफिक लाईटों तक को भी नहीं शुरू किया गया। जिससे शहर में सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने का कोई खासा असर नजर नहीं आया।