रोहित सोनी
आसींद । खबर आसींद से है जहां बाइक सवार युवक को खाखले से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा आसींद थाना सर्किल के कांवलास चौराहा के निकट हुआ जिससे बाइक सवार सत्तू पुत्र भंवरलाल डांगी निवासी गोविंदपुरा आसींद गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया।


