लकी शर्मा
भीलवाड़ा । शहर के प्रतिष्ठित पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य शालू गोयल का बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा सुबह हुआ, जब वे ऑटो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी वही तेज रफ्तार मारुति ईको कार ऑटो से मंगल पांडे सर्किल पर टकरा गई जिसमें ऑटो में सवार प्राचार्य शालू गोयल की ऑटो के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई वही ऑटो में सवार अध्यापक व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ रफ्तार मारुति ईको कार ने ओटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्राचार्य को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुच जांच पड़ताल शुरू की। शालू गोयल एक अनुभवी शिक्षाविद् थीं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान भी दिए थे। उनके निधन से न केवल कॉलेज में बल्कि पूरे कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है। शालू गोयल अपने छात्रों के बीच अनुशासन और करुणा के लिए जानी जाती थीं। उनका यूँ अचानक चले जाना संस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है।