सड़क हादसे में घायल साले ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर चावंडिया गांव के पास गत दिनों हुए सड़क हादसे में जीजा-साले गंभीर घायल हो गए थे, जिसमें साले ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड दिया, बड़लियास थाना पुलिस नेपोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि चावंडिया चौराहे के पास 16 फरवरी को एक कार व बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी, जिसमें कार सवार महिला सहित बाइक सवार जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें साले गोपाल पिता कन्हैयालाल सुथार उम्र 24 वर्ष निवासी डाबड़ा खुर्द, थाना रतनगढ़ मध्यप्रदेश हाल भीलवाड़ा को परिजन पहले जिला चिकित्सालय, फिर उदयपुर व अहमदाबाद तथा फिर भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहा गुरुवार सुबह उपचार के दौरान गोपाल ने दम तोड दिया, गुरुवार को दीवान रणजीत सिंह ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।।