गुरलाँ :- भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे स्थित मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक शुरुवार बीती रात सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साये गुरलां के ग्रामीणों व परिजनों ने टोल प्लाजा को घेरते हुये प्रदर्शन शुरु कर दिया। ये लोग मृतक आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने मांग कर रहे थे । मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही चार थानों व पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात किया गया । कारोई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरलां निवासी अनिल 45 पुत्र सत्यनारायण दाधीच गुरुवार रात भीलवाड़ा से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। मुजरास टोल प्लाजा के नजदीक सडक़ हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया
उधर, इस घटना से गुरलां के ग्रामीण आक्रोशित हो गये। डेढ़ सौ से दो सौ लोग शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे मुजरास टोल प्लाजा पहुंच गये। इन ग्रामीणों ने टोल प्लाजा की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन शुरु करते हुये टोल को घेर लिया। इनकी मांग मृतक आश्रितों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की थी ।
कुछ चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाओं होने के कारण गुरलाँ बस स्टैंड, रगसपुरिया चौराहे, मुजरास चौराहे पर हाईमास्क लाईटों को लगाने साथ ही डिवाइडर पर तार बन्दी की मांग की।आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए भी टौल प्रबंधन व प्रशासन से बात की आवारा पशु के सीगों पर रेडियम लगाने की मांग की । ग्रामीणों ने दुर्घटना के कारण गुरलाँ के बाजार बंद रखे बस स्टैंड पर दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा । सहाडा रायपुर विधायक लादुलाल पितलिया ने भी मुजरास टौल पर पहुँच कर टौल प्रबंधन से बातचीत की । संरपच श्रवण गुर्जर ने कहा कि वार्ता में विधायक लादुलाल पितलिया ने एक लाख रुपये व टौल प्रशासन द्वारा दो लाख रूपये एवं परिवार के लोगों को नौकरी देने पर बात होने पर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ
उधर, प्रदर्शन की सूचना पर एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी गंगापुर तहसील दिनेश यादव ऊप तहसील कारोई राकेश कुमार भारद्वाज गुरला पटवारी योगेश कुमार भाटी के साथ ही कारोई, गंगापुर, रायपुर सहित चार थानों व पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर पहुंच गया । पुलिस ने बताया की कि टोल प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर घंटों तक चला। मामला शांत होने के बाद भीलवाड़ा-उदयपुर -भीलवाड़ा मार्ग चालू करवाया ।