पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में सड़क किनारे खड़े दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तख्तपुरा पुलिया के पास का है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया- राम नरेश (34) पिता जगदीश दाहिया निवासी एमपी, हाल निवासी बिलिया कला और रज्जन उर्फ राजन (32) पिता भोला प्रसाद दाहिया निवासी बड़ा टोला सतना और हाल बिलिया कला निवासी भीलवाड़ा में एक फैक्ट्री में श्रमिक थे। दोनों युवक रविवार देर रात तख्तपुरा पुलिया के पास एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाकर लौटते समय सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान राम नरेश को ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रज्जन की हालत ज्यादा गंभीर होने पर ट्रॉमा वार्ड में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए शहर के निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए शव महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हमीरगढ़ थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी पहुंचकर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।