रायपुर 18 नवंबर । रायपुर से केमूनिया मार्ग की निर्माणाधीन सड़क पश्चात नालियों में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। ठेकेदार एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के चलते रोड़ के सटीक ही नालियों का निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीणों के विरोध करने के बाद भी निर्माण कार्य में सुधार नहीं है। इसको लेकर ग्रामीण आंदोलन का मूड बना रहे हैं। इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सार्वजनिक विभाग निर्माण खंड रायपुर को दी गई है। रायपुर केमुनीया के गांव तक की सड़क 2.5 किमी में आधी ही पूरी हो चुकी थी। ठेकेदार ने निर्माण तो शुरू कराया, लेकिन मानकों को दरकिनार कर दिया। सड़क बनाने पश्चात नालियों का निर्माण करवाया जाना था मगर 2 माह ग्रामीणों की शिकायत पर कार्य चालू हुआ मगर नालिया ऐसी बनाई जा रही जिससे अतिक्रमी के हौसले बुलंद हो रहे है और किसी बड़े हादसे होने के लिए ही नालिया का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त कार्य को सही मापदंड एवं पूर्व स्थिति में नालिया का निर्माण नहीं करवाया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।


