Homeभीलवाड़ासड़कों पर स्टंट मार कर हिरोबाजी करना पड़ा महंगा , पुलिस ने...

सड़कों पर स्टंट मार कर हिरोबाजी करना पड़ा महंगा , पुलिस ने तीन जनों को किया गिरफ्तार, एसपी बोले अब किया स्टंट तो खानी पड़ेगी हवालात की हवा

भीलवाड़ा । रात के समय शहर की सड़कों पर बाइक से हड़दंग मचाते, घरों की घंटी और गेट बजाकर भागते तथा आमजन को परेशान करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया सेल को तुरंत कार्रवाई करने और वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वीडियो के आधार पर तीन युवकों की गिरफ्तारी

सोशल मीडिया सेल ने वीडियो में शामिल युवकों की पहचान करते हुए भीमगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये हुए गिरफ्तार

कपिल कुमार 18 पुत्र ललित मेवाड़ा, निवासी नेहरू विहार,
सक्षम जैन 18, पुत्र मुकेश कुमार जैन, सोना रिसॉर्ट के पास, सांगानेर रोड और शौर्य प्रताप, 19 पुत्र भानु प्रताप सिंह, 1-B-11, आरसी व्यास कॉलोनी को गिरफ्तार किया ।

फिल्म देखकर की थी हुड़दंग की शुरुआत

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक फिल्म देखकर हवाबाज़ी और स्टंट करने की इच्छा से रात में बाइक पर सड़कों पर तेज रफ्तार में घूमना, बोलबाला दिखाने के लिए लोगों को परेशान करना, अनजान घरों की घंटी और गेट बजाकर भाग जानाऔर इन घटनाओं के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करना शुरू किया था। इन पर BNSS की धारा 126 और 170 के तहत कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक का कड़ा संदेश

एसपी ने कहा-

“शहर में हड़दंग, वाहन पर टंटबाज़ी और आमजन को परेशान करने जैसी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कृत्यों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। युवाओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी के लिए किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें।”

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES