शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य सदर बाजार की सड़कों की बदहाल स्थिति इन दिनों शहरवासियों और व्यापारियों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है। लंबे समय से जगह-जगह पड़े गहरे खड्डों के कारण बाजार में पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और साइकिल चालकों को भी आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। हर दिन बाजार आने-जाने वाले लोगों को धूल, पानी और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापार मंडल के सूर्यप्रकाश बिड़ला ने बताया कि पूरे सदर बाजार में सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने सड़कों की हालत को और भी बदतर बना दिया है। बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाने से कई जगह की मिट्टी धंस गई है, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं।
बिड़ला ने बताया कि बाजार में हर दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैं। दीपावली नजदीक होने के कारण भीड़ में और इजाफा हो रहा है। ऐसे में सड़क की यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। व्यापारियों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत और रिकारपेटिंग करवाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सदर बाजार न केवल व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह नगर पालिका क्षेत्र का सबसे व्यस्त मार्ग भी है। इसी रास्ते से नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन गुजरते हैं, फिर भी किसी ने समस्या की गंभीरता को समझने का प्रयास नहीं किया। नगरवासियों का कहना है कि वर्षों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है और हर बार दीपावली या किसी बड़े त्योहार के मौके पर केवल खानापूर्ति के तौर पर थोड़ी बहुत मरम्मत कर दी जाती है।
इस बार स्थिति इतनी खराब है कि कई जगह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। वाहन चालक सड़कों से गुजरते समय रोजाना जोखिम उठा रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या के कारण ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। धूल और गड्ढों के कारण बाजार में रुककर खरीदारी करने में लोगों को दिक्कत होती है, जिससे व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
शहरवासियों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि दीपावली जैसे बड़े पर्व से पहले जब बाजारों में सफाई और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता होती है, तब शाहपुरा का मुख्य बाजार खुद बदहाली की मिसाल बन गया है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत शुरू नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि मामला प्रशासन के संज्ञान में है और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण सदर बाजार की सड़क अपेक्षा से अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर पालिका द्वारा सड़क की मरम्मत और रिकारपेटिंग की कार्रवाई की जायेगी।
हालांकि नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका के ये आश्वासन पिछले काफी समय से सुनाई दे रहे हैं, पर जमीनी स्तर पर कोई ठोस सुधार नहीं दिखता। दीपावली जैसे पर्व पर बाजार की यह स्थिति शहर की छवि को धूमिल कर रही है।
जनता की अपेक्षा है कि इस बार प्रशासन वास्तव में जिम्मेदारी दिखाए और त्योहारी सीजन से पहले सदर बाजार की सड़कों की मरम्मत कराए, ताकि लोग सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में खरीदारी कर सकें। शाहपुरा जैसे ऐतिहासिक नगर के मुख्य बाजार की बदहाल सड़कें न केवल विकास की अनदेखी का प्रतीक हैं, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता की भी सच्ची तस्वीर पेश कर रही हैं।


