Homeराजस्थानजयपुरटोंक में सदर माली सैनी समाज द्वारा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ...

टोंक में सदर माली सैनी समाज द्वारा भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

—->कार्यक्रम में 300 प्रतिभाओं को क्या सम्मानित।

—>टेबलेट ,प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, बेग देकर किया प्रतिष्ठित।

महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट :स्मार्ट हलचल/ सदर माली सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी छात्रावास टोंक में आयोजित हुआ । जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
मंचासीन अतिथियों ने माता सावित्रीबाई फुले के छायाचित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित तथा पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. समारोह में 8वीं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को
टेबलेट ,प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, बेग देकर किया सम्मानित किया गया। इसके अन्य मेधावी विद्यार्थियों को
प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, बेग देकर किया
प्रदान किए गए। समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और भामाशाहों का स्वागत और बहुमान किया गया। वक्ताओं ने समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
अतिथियों का माला , साफा पहना कर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा देकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस युवा नेता संदीप सैनी ने कहा कि समाज में शत् प्रतिशत शिक्षा एवं संस्कार होना आवश्यक है। अध्यक्षता कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए समाज में एकता एवं सही रणनीति अन्ततः आवश्यक है। अति वशिष्ठ अतिथि प्रहलाद सैनी बोली विधानसभा प्रत्याशी ने भी अपनी बात बेटी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कहीं वही भागचंद सैनी माली महासभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हर कार्य को करने के लिए एक से शुरुआत की जाती है निरंतर प्रयास करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है और सर्वप्रथम शिक्षा महत्वपूर्ण है शिक्षा से से ही हम अपने हक और अधिकार को मांग रख सकते हैं और अपना अधिकार मांग कर नहीं तो कम से कम छीन कर भी ले सकते हैं, लेकिन शिक्षा ही सर्वोपरि है । डॉक्टर विशिष्ट अतिथि राजेश कुशवाहा, डॉ.सुरेश सैनी डॉ अभिषेक छारोडिया , मंच संचालन शंकर लाल सैनी, राकेश सैनी आदि अतिथि उपस्थित रहे।इस उपलक्ष्य में सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी ,पूर्व सदर अध्यक्ष शंकर धुवारिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल सैनी, संरक्षक रामप्रसाद बागड़ी, महामंत्री रामावतार टांक, समीर सैनी कैलाश आर्यवीर, सीताराम अजमेरा ,लक्ष्मी सैनी, बबीता सैनी ,अजय सैनी, सीताराम टांक, बबलू टैंकर, निवाई तहसील अध्यक्ष रामावतार सैनी, प्रेम गंगाडा, राजेश कनेसर, खेमराज सैनी, सुरज करण सैनी, अमराराम सैनी ,शंकर कच्छावा, तेजपाल सैनी प्रदेश सचिव माली महासभा, बनवारी लाल सैनी तहसील कर्मचारी संघ अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी बनेटा पूर्व सरपंच, कन्हैयालाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, महेंद्र सैनी ,नंदकिशोर सैनी, अशोक सैनी, मदन लाल सैनी ,कमलेश सैनी उर्फ ठाकर सोलंकी , वह जिले के माली समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ में वही कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 300 प्रतिभाएं उनके साथ उनके अभिभावक , महिलाएं, बच्चे मौजूद थे ।समारोह में समाज के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और से सफल बनाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES