लाखेरी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी नगरपालिका में सोमवार को भाजपा पार्षदों ने अनोखे रूप में प्रर्दशन किया। सोमवार सुबह भाजपा पार्षद एकत्रित होकर नगरपालिका परिसर पहुंचे और सदबुद्धि यज्ञ किया। मामला यू है कि नगरपालिका द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहरी सेवा अभियान के लिए निविदाएं निकाली थी, परन्तु नगरपालिका अध्यक्ष के दबाव के चलते संवेदकों ने निविदा प्रकिया में भाग नहीं लिया, जिसके कारण निविदा प्रकिया अटक गई। नेता प्रतिपक्ष रवि कहार एवं भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि राजनीति दबाव बनाकर संवेदकों को निविदा प्रकिया में भाग नहीं लेने दिया, एवं सरकार द्वारा आगामी शहरी सेवा अभियान को विफल बनाना चाह रहे हैं, जो जनहित में नहीं है। इसलिए सोमवार को भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष को सदबुद्धि देने हेतु नगरपालिका के मुख्य द्वार पर सदबुद्धि यज्ञ किया और आव्हान किया कि अध्यक्ष को सदबुद्धि मिले ताकि जनहित के कार्यों में रूकावट पैदा ना करे। भाजपा पार्षदों का कहना है, कि नगरपालिका में चैयरमेन कांग्रेस का होने के कारण वह सरकार की योजनाओं को विफल बनाने में लगे हुए हैं, जो नगरवासियों के लिए सही कदम नहीं है। चैयरमेन के खिलाफ नारे भी लगाएं। इस दौरान पार्षदों ने नगरपालिका परिसर में गंगाजल का छिडकाव किया, सदबुद्धि यज्ञ में घी एवं अन्य सामग्री की आहुतियां दी। अधिशासी अधिकारी नरेश राठौर ने बताया कि पूर्व में जो निविदा निकाली गई थी, वो संवेदकों द्वारा भाग नहीं लेने से पूरी नहीं हो पाई, अब पुनः निविदा प्रकिया प्रारंभ कर दी है, एवं शहरी सेवा अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे ऐसा हमारा प्रयास होगा। इस दौरान भाजपा पार्षद महावीर गुर्जर, रवि किरण, दिनेश वर्मा, राजू सैनी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद महेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहें।