शाहपुरा| स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के शाहपुर नगर में त्रिमूर्ति चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा के जिले के दर्जे को समाप्त करने के पश्चात आमजन में आक्रोश होने के पश्चात सरकार और विधायक के रवैया एवं गलत निर्णय के विरोध में शाहपुरा की जनता ने आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया |
सरकार और विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन एवं काली पट्टी बांध विरोध जताना साथ ही एक दिन का उपवास आदि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए आज बुधवार को आर्य समाज की पद्धति से त्रिमूर्ति चौराहे पर सद्बुद्धि हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं शांति की सद्बुद्धि की विशेष 16 आहुतियां का मंत्रोचार के साथ सद्बुद्धि हवन आयोजित किया गया













