बागोर :- विष्णु विवेक शर्मा
ज्योतिष नगरी कारोई में चल रहे भगवान राम मंदिर के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम में रविवार को एक बहुत ही सराहनीय कार्य नन्ही बच्ची के हाथों समर्पित की गई निधि से देखने को मिला । जहां महज साढ़े 3 वर्ष की बालिका धर्मिष्ठा कुमावत ने अपने गुल्लक में सिंचित निधि में से 1100 रुपये की निधि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम मन्दिर हेतु निधि संग्रहित कर रही टीम के शिव कुमावत, श्रवण कुमार व कमल सिंह को समर्पित कर एक अनोखा सन्देश दिया ।