सांवर मल शर्मा
आसींद । बदनोर क्षेत्र में बदनोर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित जिसमें अध्यक्षता प्रधान ऐश्वर्या देवी रावत विधायक जब्बर सिंह सांखला की मौजूदगी में हुई बैठक में शिक्षा विभाग बिजली विभाग जल विभाग कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।वही साधारण सभा में सबसे ज्यादा सड़क एवं चंबल पानी के बारे में मुदा छायरा वही बताया कि लगभग 50% पर भी चंबल का पानी अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है कहीं लाइन बच गई है तो कहीं टंकी भी नहीं बनी इसके साथ ही पाटन सरपंच निधि जायसवाल ने आनंदपूरा से हटूंडी तक डामर रोड एवं पाटन से अक्षयगढ़ डामर रोड सहित नरसिंह द्वारा पाटन के पास पार्क से हाई टेंशन लाइन निकल रही है उनको दूसरी जगह शिप्ट करवानी की मांग रखी इसके साथ ही मोटी सरपंच ने नवीन सड़क स्वीकृत करने के बारे में अवगत कराया इसके साथ ही करमा का बाडिया तक नवीन सड़क निर्माण कार्य 3 किलोमीटर की स्वीकृति के लिए कहा वही मोगर एवं बदनोर पंचायत क्षेत्र में प्रधान फंड से बजट नहीं देने को लेकर भी प्रधान एवं विधायक को अवगत कराया वहीं पेंशन सत्यापन को लेकर भी अधिकारियों को अवगत कारण बताया कि वर्धा पेंशन एवं विधवाओ के लिए पेंशन सत्यापन में समस्या आ रही है जिसका भी समाधान करवाने के लिए मांग रखी ।