Homeसीकर​सादुलपुर: चाँदगोठी में उमड़ा जनसैलाब, राजेंद्र राठौड़ बोले— "जातिवाद का जहर त्यागें,...

​सादुलपुर: चाँदगोठी में उमड़ा जनसैलाब, राजेंद्र राठौड़ बोले— “जातिवाद का जहर त्यागें, विकास को ही बनाएं अपना ध्येय”

(बजरंग आचार्य)-

स्मार्ट हलचल|सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र की नव सृजित पंचायत समिति चाँदगोठी में आयोजित ‘धन्यवाद सभा’ एक विशाल जन-उत्सव में तब्दील हो गई। कार्यक्रम में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शिरकत करते हुए क्षेत्र के विकास और सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने समाज को जातिवाद की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठने का कड़ा संदेश दिया।
​सरकार के दो वर्ष: ऐतिहासिक उपलब्धियों का काल
​जनसभा को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान की भाजपा सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर निर्णय लिए हैं। राठौड़ ने स्पष्ट शब्दों में आह्वान किया कि, “जातिवाद समाज के लिए विष के समान है; हमें इस जहर से बचकर केवल विकास की मुख्यधारा को लक्ष्य बनाना होगा।”
​अटल के विजन से मोदी के मिशन तक: अरुण चतुर्वेदी
​कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने केंद्र और राज्य की योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस अंत्योदय का स्वप्न देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धरातल पर उतार रहे हैं।
​खिलाड़ी भावना से होगा सादुलपुर का कायाकल्प: देवेंद्र झाझड़िया
​पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूँ और जीत-हार को खेल भावना से स्वीकार करता हूँ। मेरा उद्देश्य नकारात्मक राजनीति करना नहीं, बल्कि सादुलपुर के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुँचाना है।”
​दिग्गजों का जमावड़ा और भव्य स्वागत
​चाँदगोठी पहुँचने पर ग्रामीणों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार अतिथियों का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मंच पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, नंदलाल पूनिया, पिलानी विधायक राजेश दहिया सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
​प्रमुख उपस्थित:
कार्यक्रम में वासुदेव चावला, प्रो. दलीप पूनिया, सरपंच भरतसिंह, जिला प्रवक्ता विमल पूनियाँ, कृष्ण जांगिड़, सुरेंद्र स्वामी और भारी संख्या में मंडल अध्यक्ष एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES