चूरू, (बजरंग आचार्य)-
पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि दिनांक 11.03.2025 को मुस्तगीस राजेश कुमार जाट निवासी नगला देह थाना मांट जिला मथुरा उतरप्रदेश ने रिपोर्ट पेश की कि मैं श्रीजी इन्फ्राटेल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का सुरवाईजर हूं। हमारी कम्पनी गांव बाढसर तहसील बीदासर जिला चूरू में सोलर प्लांट लगाने का कार्य कर रही है। दिनांक 06.03.2025 की रात्रि में प्लांट से करीब 40-50 सीमेन्ट के कट्टे बाढसर निवासी बिरमाराम, देवाराम, आमीन खान व बिरमाराम ने चोरी कर ले गये। वगैरा घटना पर प्रकरण संख्या 29 दिनांक 11.03.2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान श्री रतनलाल सउनि थाना साण्डवा को सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ दिनेश कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक सुजानगढ व प्रहलाद राय उप पुलिस अधीक्षक वृत बीदासर के निकट सुपरवीजन में अपराधियों की धरपकड़ के लिऐ सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। दौराने अनुसंधान वारदात में संलिप्त अभियुक्त 1. आमीन खान पुत्र बाबुखान उम्र 30 साल निवासी बाढसर 2. देवाराम पुत्र जस्सुराम उम्र 31 साल निवासी बाढसर 3. बिरमाराम पुत्र जस्सुराम उम्र 38 साल निवासी बाढसर 4. बिरमाराम पुत्र लिछमणराम उम्र 52 साल निवासी बाढसर जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया तथा मुलजिमानों की निशादेही से चुराये गये 50 सीमेन्ट के कट्टे व घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप व ट्रेक्टर को जब्त किया गया। अभियुक्तो को न्यायालय में पेश किया जायेगा।