बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|सादुलपुर जीआरपी पुलिस ने गुरुवार शाम हनुमानगढ़ जाने वाली एक यात्री ट्रेन में हुए जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में घायल ज़ाकिर हुसैन का पड़ोसी राकेश मेघवाल, हनुमानगढ़ जिले के भांभू की ढाणी (पीलीबंगा) निवासी अजय मेघवाल और एक किशोर (बाल अपचारी) शामिल है।
आरोपियों ने गोगामेड़ी के पास ट्रेन के पार्सल कोच में दीपलाना गांव के रहने वाले ज़ाकिर हुसैन पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला किया था। इस हमले में ज़ाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोगामेड़ी और नोहर में इलाज के बाद सिरसा रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हमले में ज़ाकिर की उंगलियां कट गईं और एक हाथ लगभग निष्क्रिय हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की योजना ज़ाकिर को जान से मारने की थी, लेकिन यात्रियों और ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मी के शोर मचाने के कारण वे भागने पर मजबूर हो गए। वे सामने से आ रही एक दूसरी ट्रेन में बैठकर मौके से फरार हो गए।
इस घटना की रिपोर्ट घायल की पत्नी शकीला ने सादुलपुर जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। जीआरपी थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने स्वयं इस मामले की जांच की और सिपाही मनजीत के साथ तीन दिनों की मेहनत के बाद रविवार को आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह जानलेवा हमला आपसी रंजिश का नतीजा बताया गया है। पुलिस अन्य संभावित पारिवारिक कारणों की भी जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश मेघवाल ने भांभू की ढाणी से अपने बुआ के बेटे अजय को बुलाया था। अजय अपने परिवार के एक किशोर के साथ दीपलाना पहुंचा और तीनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। अजय एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पहले से ही चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ के बाद, जीआरपी अधिकारियों ने सोमवार को तीनों आरोपियों को सादुलपुर स्टेशन पर आयोजित रेलवे कैंप कोर्ट में रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। न्यायालय ने दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बीकानेर भेज दिया है, जबकि किशोर को चूरू के बाल सुधार गृह में भेजा गया है।