(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने जयपुर में आयोजित कानफैड की 40वीं वार्षिक साधारण सभा में प्रमुख सचिव मंजू राजपाल आई.ए.एस. के समक्ष चूरू जिले के किसानों से संबंधित गंभीर मुद्दे उठाए।
ख्यालिया ने जोर देकर कहा कि समर्थन मूल्य पर एनसीसीएफ द्वारा राजफैड के माध्यम से हो रही मूंग खरीद में काले और लाल दाने वाले मूंग को भी शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों द्वारा पहले ही अत्यधिक बरसात से खराब हुए इन मूंगों को क्लेम से बाहर कर दिया गया है, और अब खरीद में भी वंचित करना किसानों पर दोहरी मार है। उन्होंने दाल की गुणवत्ता समान होने का तर्क देते हुए खरीद में शिथिलता देने की मांग की ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इसके अतिरिक्त, ख्यालिया ने यूरिया खाद की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि सहकारी संस्थाओं में खाद की कमी है, जबकि निजी क्षेत्र में विक्रेता मनमर्जी के भाव से बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने इफको, कृभको, नैफैड और एनसीसीएफ के राज्य प्रमुखों से भी मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने राजफैड के प्रबंध संचालक से राजगढ़ तहसील के गलत तरीके से काटे गए 2558 मूंग टोकन की जाँच करवाकर किसानों को दोबारा लाभ देने की भी मांग की।


