Homeबीकानेरसादुलपुर विधानसभा क्षेत्र को मिला सड़कों के विकास का बड़ा तोहफ़ा

सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र को मिला सड़कों के विकास का बड़ा तोहफ़ा

सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र को मिला सड़कों के
विकास का बड़ा तोहफ़ा —
भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया की मांग पर 15 करोड़
से बनेंगी 20 सड़कें

(बजरंग आचार्य )-

स्मार्ट हलचल|सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को साकार करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कुल ₹15 करोड़ की लागत से 20 सड़कों के निर्माण व पुनर्निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
इस महत्त्वपूर्ण सौगात को दिलाने में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने यह विषय सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया।
निर्माण कार्य में शामिल प्रमुख नई सड़कें: थानमठुई से बिसलाण तक — 3.5 किमी (1.05 करोड़), बालाण गांव से हरियाणा सीमा तक — 1.5 किमी (45 लाख), गुलपुरा से ढढाल शेरा तक — 1 किमी (30 लाख), सांखू नेशनल सड़क से रावों की ढाणी तक — 2 किमी (60 लाख), बेवड़ से नाइयों की ढाणी तक — 1 किमी (30 लाख),राउ टिब्बा से राउ टिब्बा स्कूल तक — 1.3 किमी (35 लाख), गूगलवा से बालाण तक — 4.5 किमी (1.35 करोड़), बिराण से हरियाणा सीमा तक — 2 किमी (60 लाख), कुल नई सड़कों की लंबाई: लगभग 16.3 किलोमीटर।

12 सड़कों की रिपेयरिंग व पुनर्निर्माण:
इनमें प्रमुख हैं:

लसेड़ी से राधा बड़ी वाया सुरतपुरा सदाउ — 12.580 किमी (3.015 करोड़),भैसली से बेरी — 4 किमी (78 लाख), गुगलवा से हरियाणा सीमा — 2.430 किमी (48.60 लाख), सिधमुख से दयावठ — 6.200 किमी (1.24 करोड़),राजगढ़-झुंझुनू रोड से केरली का बास — 1 किमी (20 लाख), राजगढ़-झुंझुनू रोड से ढाणी जीवनगिर — 500 मीटर (10 लाख), पहाड़सर से मिठठी — 3 किमी (60 लाख),जसवंतपुरा से खातीवास — 4 किमी (80 लाख),राघा छोटी से कांधराण — 5 किमी (1 करोड़),धानोठी बड़ी से हरियाणा सीमा — 1.5 किमी (30 लाख), भगेला से ख्याली — 2.800 किमी (56 लाख), हांसियावास से न्यांगल बड़ी — 4.600 किमी (92 लाख),
कुल मिलाकर लगभग 64 किलोमीटर लंबी सड़कों से सादुलपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।
भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा पूनिया ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए यह केवल एक शुरुआत है, आने वाले समय में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES