Homeभीलवाड़ाशनिवार से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, सफाई कर्मचारी झाडू डाउन आंदोलन पर,...

शनिवार से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, सफाई कर्मचारी झाडू डाउन आंदोलन पर, ऑटो टीपर नहीं पहुंच पायेगें घर-घर

भीलवाड़ा । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामदेव चन्नाल के नेतृत्व में नगर परिषद् मंे कार्यरत सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार, ऑटो टीपर सहित समस्त स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारी शनिवार 27 जुलाई से झाडू आंदोलन पर बैठेगें। संगठन द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ लम्बे समय से लम्बित 8 सूत्रीय मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने से संगठन द्वारा कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा, उक्त 8 सूत्रीय मांगें की पूर्ति नहीं होने तक यह झाडू डाउन आंदोलन जारी रहेगा । नगर अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा ने बताया कि ज्ञापन में – (1) सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल आधार पर दो प्रेक्टिकल का समय ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष का हो, (2) सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल मंे जो अभ्यर्थी सफाई का कार्य करंे, उसे कार्य के परिश्रम का भुगतान मस्ट्रोल के आधार पर किया जावंे, (3) सफाई कर्मचारी भर्ती मंे प्रेक्टिकल में सफल रहे अभ्यर्थी को 1 वर्ष पश्चात् स्थाई कर्मचारी घोषित किया जावें, (4) सफाई कर्मचारी भर्ती मंे परम्परागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जावें, (5) सफाई कर्मचारी भर्ती मंे पूर्व में राज्य के नगर निगम, नगर निकायांे मंे सफाई कार्य किये गये कार्मिकांे को अतिरिक्त बोनस अंक देकर वरियता दी जावंे, (6) एन.पी.एस. की राशि कर्मचारी के खाते मंे समायोजित की जाये, (7) जमादार का प्रमोशन तत्काल से किया जावें, जिसका अधिकार नगर परिषद् को पूर्व से ही है, (8) भीलवाड़ा नगर परिषद् मंे सफाई कर्मचारी के न्यायालय मंे लम्बित प्रकरण का जल्द से जल्द निस्तारण किया जावंे आदि मांगों पर कार्यवाही की मांग की गई थी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामदेव चन्नाल, पार्षद शिवप्रकाश घावरी, श्यामलाल मल्होत्रा, शिवचरण घावरी, राजेश मल्होत्रा, रितेश मल्होत्रा, शंकर गोरण, ज्ञान चन्द खोखर, राजेन्द्र खोखर, प्रवीण अटवाल, राजेश गोरण, लता देसाई, राजुकेसर चन्नाल, गोपाल घारू, ताराचन्द्र घावरी, विजय कोटियाना, राजकुमार गहलोत, बाबूलाल गोरण, गोपाल चन्नाल, पारस चन्नाल, छोटू लाल चन्नाल, महेन्द्र चन्नाल, विजय घावरी, विक्रम घावरी, कालू चन्नाल, जगदीश चन्नाल, शंकर सिंगोलिया, विकास चन्नाल, विनोद गहलोत, विनोद आदिवाल, सोनु डागर, राहुल राणावत, सोनू चन्नाल, जयराज चन्नाल, शिवपाल घावरी, राजेश नकवाल, हेमंत चन्नाल, मुरली गोरण, कालू गोरण, अनिल देसाई, देवराज गोरण, मुकेश डागर, पारस घावरी कुन्दल चन्नाल, भारत चन्नाल आदि समस्त जमादार कर्मचारी उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES