Homeभीलवाड़ासफल ऑपरेशन:6 दिवसीय 19वें निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का...

सफल ऑपरेशन:6 दिवसीय 19वें निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का समापन.खिल उठे नेत्र रोगियों के चहरे

391 महिला पुरुषो का सफल ऑपरेशन हुआ।

शाहपुरा-@(किशन वैष्णव )शाहपुरा के रामनिवास धाम में 4जनवरी से शुरू हुए 19वें निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा शिविर प्रांगण में 4 जनवरी को चढाये झंडे को सम्मान के साथ उतारा गया और आयोजकों ने शिविर समाप्ति की घोषणा की।आयोजन समिति ने शिविर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का ह्रदय से आभार जताया।चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ राजेन्द्र खड़िया ने बताया कि स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से तथा सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित शिविर में 684 पुरुष,650 महिलाओं कुल 1334 रोगियों का विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा उपचार कर निःशुक्ल औषधियां दी गई। डॉ खड़िया ने बताया कि शिविर में नेत्र के 391 रोगियों को भर्ती किया। जिसमें से 193 पुरुषों व 198 महिलाओं के आंखों के सफल ऑपरेशन जिला स्वास्थ्य समिति,अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में नेत्र चिकित्सकों द्वारा किये गए।धुंधली आंखों में नई रोशनी पाकर नेत्र रोगियों के चहरे खिल उठे।सर्जिकल के 86 भर्ती रोगियों में 60 पुरुष, 26 महिलाओं के ऑपरेशन सर्जिकल चिकित्सकों द्वारा शिविर में ही किये गए। हड्डी रोग के 2, कान,नाक व गले के 7, स्त्री रोग के 3, दांतों के 64, पीएमआर के 14 कुल 506 सफल ऑपरेशन हुए।शिविर में 564 रक्त, 1993 यूरिन, 1150 बायोकेमेस्ट्री, 205 एक्सरे, 105 सोनोग्राफी, 38 ईसीजी तथा 1200 अन्य सभी जांचे निःशुल्क की गई। शिविर में भर्ती भूरी, काना कहार आदि नेत्र व शल्य चिकित्सा भर्ती रोगियों ने बताया कि जांच के बाद शिविर में भर्ती करते ही स्टील के 5 बर्तनों के साथ नए कंबल आयोजन समिति की ओर से दिए गए। रोगी के साथ परिजन को आयोजको ने सुबह-सायं स्वादिष्ठ भोजन मिठाई के साथ दिया। नेत्र ऑपरेशन करवाने के लिए 2-2 बसों में भीलवाड़ा महात्मागांधी अस्पताल में ऑपरेशन करवा शिविर में लाने के बाद भर्ती वार्ड के पलंग पर लाकर आयोजकों ने भोजन करवाया। समय पर फल, बिस्किट, चाय, दूध व दलिया भी दिया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में ओढ़ने बिछाने के बिस्तर के साथ निःशुल्क दवा दी गई। शिविर को सफल बनाने के लिए अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश जगत गुरु आचार्य राम दयाल महाराज ने रामनिवासधाम में शिविर लगाने के लिए विशाल परिसर, कई बड़े हॉल, चिकित्सकों व स्टॉप की लिए सैंकडों कक्ष निःशुक्ल खोले गए।आपको बतादें की रामनिवासधाम विगत सभी 19 शिवरों यानी 19 वर्षो से मानवता की सेवा के लिए सम्पूर्ण परिसर निःशुल्क उपलब्ध करवाते आरहे है।
साथ ही लाड़ देवी लोढ़ा उनके पुत्र शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा, वर्धमान टेंट हाउस, स्माईल फाउंडेशन के सदस्य दिनेश लोढ़ा, सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला चौधरी, स्नेहलता धारीवाल व भीलवाड़ा महिला मंडल टीम, भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर, निदेशक डॉ अनिता वर्मा व चिकित्सकों व स्टापकर्मियों की टीम, जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला चिकित्सालय, शाहपुरा जिला प्रशासन, नगर परिषद,शाहपुरा, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भामाशाह कन्हैया लाल, भंवर लाल कुमावत, ओम तोषनीवाल, राजकुमार काबरा, शिव प्रकाश सोमाणी, अविनाश शर्मा, विनोद काबरा, धीरज मुंदड़ा, रोशन देवी खाब्या सहित कई भामाशाह ने शिविर में सहयोग किया। शिविर को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में स्थानीय प्रिंट मीडिया, इलेट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित सोशल मीडिया जनों का भी सहयोग पूर्ण रहा।शाहपुरा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शाहपुरा श्याम सेवा समिति, भारत विकास परिषद, माहेश्वरी समाज महिला मंडल व नवयुवक मंडल, पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी, वर्धमान टेंट हाऊस ग्रुप, रोशनदेवी खाब्या, पुष्पा गोखरू, लाडीजी मेहता, लाड़बाई लोढ़ा, बलबीर चोरडिया, नीली खटोड़, निधि सांड, उषा चौधरी, प्रमिला सूर्या, टेंट हाउस स्टॉपकर्मी, नगर परिषद सफाईकर्मी सहित कई लोगों ने परमार्थ सेवा का जज्बा दिल में संजो कर नि:स्वार्थभाव से शिविर में सेवा देते हुए शिविर में भर्ती रोगियों के सेवा में भी जुटे दिखे तथा शिविर को सफल बनाया।इस शिविर के दौरान 4 जनवरी को एक दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर में कई दिव्यांगजन कृत्रिम पैर, कैलिबर, बैसाखियां व ट्राई साइकिल पाकर खुशी से झूम उठे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES