बन्शीलाल धाकड़
चित्तौड़गढ़, स्मार्ट हलचल|कृषि विज्ञान केन्द्र, एवं केईसी एग्रोटेक कम्पनी लिमिटेड, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04 नवम्बर, 2025 को रबी किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। कार्यकम मुख्य अतिथि डॉ. आरएल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में श्री दिनेश जागा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार चित्तौडगढ़, डॉ. नरेन्द्र सिंह, सहायक विकय अधिकारी, हील लिमिटेड, श्री ओ.पी. शर्मा, उपनिदेशक, आई.पी.एम, चित्तौडगढ़ एवं श्री राजेश आनन्द, केईसी एग्रीटेक लिमि. की विशिष्ट अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डॉ. आरएल. सोनी, निदेशक प्रसार, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने कृषक एवं कृषक महिलाओं को बताया कि समन्वित कृषि प्रणाली आधारित कृषि जैसे डेयरी पालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, वर्मीकम्पोस्ट, अजोला, सब्जी उत्पादन, उन्नत फसल उत्पादन, बागवानी के फलदार पौधे लगाने के साथ साथ अन्तराशस्य फसलें उगाकर अधिक आमदनी प्राप्त कर अपनी आजिविका में सुधार करने हेतु प्रेरित किया साथ ही रबी फसलों में कीटनाशकों की गणना एवं नियंत्रण दक्षता के बारे में में तकनीकी जानकरी दी। श्री दिनेश जागा, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार, चित्तौड़गढ़ ने फसलों में कीटनाशको की विषाक्तता और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. नरेन्द्र सिंह, सहायक विकय अधिकारी, हील लिमिटेड ने कृषको को रबी मौसम में लगने वाली फसलो की उन्नत किस्मों एवं कीटनाशको के लेबल और पुत्रक एवं किसान सुरक्षा कीट का उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री ओ.पी. शर्मा, उपनिदेशक, आई पी एम. चित्तौड़गढ़ ने कृषकों को बताया कि फसलो में लगने वाले कीटो को नियत्रण करने हेतु कीटनाशकों के गुण और उनके उपलब्ध फॉर्मूलेशन के बारे में बताया। किसान गोष्ठी के प्रारम्भ में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ रतन लाल सोलंकी ने समस्त अतिथियों एवं कृषको का स्वागत किया तत्पश्चात केन्द्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी साथ ही रबी फसलो की उन्नत उत्पादन तकनीकी, पोषक तत्व एवं खरपतवार प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही फसलो में कीटनाशको का परिचय और इनके उपयोग के बारे में जानकारी दी। केन्द्र की श्रीमती दीपा इन्दौरिया, कार्यक्रम सहायक ने कीटनाशको से सुरक्षा सावधानियां और उपयोग की तकनीकी जानकारी दी। श्री संजय कुमार धाकड, कार्यकम सहायक ने किसानो को कीट वितरण में सहयोग किया।किसान गोष्ठी में लगभग 265 कृषको ने भाग लिया। किसान गोष्ठी का संचालन श्रीमती दीपा इन्दौरिया, कार्यकम सहायक ने किया। कार्यक्रम में श्री संजय कुमार धाकड़, कार्यकम सहायक, श्री शंकर लाल नाई, सहायक कृषि अधिकारी (सेवानिवृत), श्री राजू लाल गुर्जर, दुर्गा शंकर मोड आदि उपस्थित थे। अन्त में श्री राजेश आनन्द, केईसी एग्रीटेक लिमि ने उपस्थित अतिथियों एवं कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया।


