safe childhood week
बानसूर। सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन (बाल आश्रम) की ओर से संचालित बाल मित्र ग्राम बास नरबद में सुरक्षित बचपन सप्ताह के तहत तीसरे दिन बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में ये खेल हुए। जिसमें कब्बड़ी, रुमाल झपट्टा, समेत कई खेल हुए। इस दौरान बास गोरधन में बच्चों की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बाल मजदूरी, बाल विवाह से मुक्त होकर स्कूल जाकर अपने बचपन को सुरक्षित करने वाली चित्रकला को प्रदर्शित किया गया। युवा मंडल के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष 11 जनवरी को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार 11 जनवरी को सुरक्षित बचपन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर हर ग्राम पंचायत के 3 सदस्यों को बाल विवाह, बाल मजदूरी, करुणामय समाज बनाने में सहयोग करने पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान बाल पंचायत सदस्य, युवा मंडल के सदस्य सहित एसएमजीसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।