मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|लाडपुरा बिजोलिया उप जिला अस्पताल से भीलवाड़ा के लिए रेफर की गई प्रसूता कृष्णा कुमारी पत्नी महेंद्र के लिए 108 एम्बुलेंस स्टाफ जीवनरक्षक बनकर उभरा। मांडलगढ़ के पास रास्ते में ही एम्बुलेंस के भीतर सफल प्रसव कराया गया, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
ईएमटी विश्वजीत सिंह ने दिखाई सूझबूझ: प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एम्बुलेंस रोककर कराया सुरक्षित प्रसव, पायलट आसिफ का रहा सराहनीय सहयोग।
जानकारी के अनुसार, रास्ते में प्रसव पीड़ा असहनीय होने पर स्थिति गंभीर हो गई थी। ईएमटी विश्वजीत सिंह ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस में ही उपलब्ध संसाधनों की मदद से सुरक्षित प्रसव संपन्न कराया। प्रसव के बाद मां और नवजात को मांडलगढ़ उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।













