Homeभीलवाड़ासफेद लाइन के अंदर करना होगा वाहन को पार्क, वाहन पार्किंग के...

सफेद लाइन के अंदर करना होगा वाहन को पार्क, वाहन पार्किंग के लिए बनाए पार्किंग स्थल, 29 से 1 अक्टूबर तक रहेगी व्यवस्था, नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

भीलवाड़ा । इस वर्ष धनतेरस, रूपचोहदस व दीपावली के त्यौहार केे दौरान 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए दुपहिया वाहन चालक वाहन को सफेद लाईन के अन्दर पार्किंग करेगें व चौपहिया वाहनों को सडक पर कही भी खडा नही करेगें। पेयजल आपुर्ति करने वाले टेम्पो व अन्य लोडिंग कार्यो में लगे वाहन का प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से पुर्व ही रहेगा। उसके बाद इनका प्रवेश निषेध रहेगा। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम एव सुव्यवस्थित रहेगी। चौपहिया/दुपहिया वाहनों की पार्किग हेतु निम्नांकित पार्किग स्थल बनाये गये है, वाहन चालकों द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को पार्क करने होंगे । नियमो की पालना नही करने पर यातायात पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

पार्किंग स्थल

1 चित्रकुटधाम नगर परिषद चापहिया/दुपहिया
2 राजकीय पशु चिकित्सालय के पास दुपहिया
3 हरिसेवाधाम के पीछे चौपहिया/दुपहिया
4 आजाद चौक चौपहिया/दुपहिया
5 रैल्वे स्टेशन के अन्दर चौपहिया वाहन
6 स्टेशन चौराया मस्जिद के पास दुपहिया वाहन
7 महात्मा गॉधी अस्पताल परिसर चौपहिया/दुपहिया
8 अरबन कॉपरेटरव बैक के सामने दुपहिया वाहन
9 नगर परिषद के अन्दर दुपहिया वाहन
10 मुरली विलास रोड से राजेन्द्र मार्ग से कोतवाली तक (दक्षिण दिशा में) एक तरफ चौपहिया वाहन
11 लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड पार्किंग (दक्षिण दिशा में) एक तरफ चौपहिया/दुपहिया वाहन
एकतरफा यातायात

वन वे
01 मुरली विलास
02 लोकजीवन वन वे आजाद चौक
03 डांगी साडी के पास वन वे
04 सीतारामजी की बावडी वन वे
05 फ्रैन्डस मेडिकल के पास सेवा सदन रोड वन वे
06 भीमगंज वन वे
07 नगर परिषद चौराया वन-वे
वाहन निषिद्ध क्षैत्र
नोटः- उक्त वाहन निषिद्ध क्षैत्र दीपावली के त्यौहार केे दौरान ही रहेगी ।

वाहन निषिद्ध क्षैत्र
1 मुरली विलास रोड से बाजार न. 02
2 स्टेशन रोड सिटी कन्ट्रोल के सामने से सदर बाजार
3 मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर ब्यावर वाला हलवाई की गली
4 मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर बाजार न. 03 लौहिया मार्केट गली
5 मशीनरी मार्केट से आजाद चौक , नानक की दुकान वाले गेट से गोल प्याउ मार्ग
6 छीपा बिल्डिंग से गोल प्याउ
7 सूचना केन्द्र से आजाद चौक मार्ग
8 सेवा सदन से सूचना केन्द्र मार्ग
9 अस्पताल मुख्य द्वार से गांधी मार्केट
10 ल़क्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग पर बाजार न.2 की गली
11 हेड पोस्ट ऑफिस से गोल प्याद मार्ग
12 एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट मार्ग
13 आरएसईबी कार्यालय से इन्द्रा सर्कल मार्ग
14 बडोदा बैंक से सुभाष मार्केट मार्ग

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES