Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिला कलक्टर ने तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की सुरक्षा परखी, दिए...

जिला कलक्टर ने तालेड़ा क्षेत्र में बरधा बांध की सुरक्षा परखी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को तालेड़ा उपखंड क्षेत्र का सघन दौरा कर मानसून के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और राहत कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बरधा बांध की सुरक्षा का निरीक्षण किया, धनेश्वर गांव में जल निकासी की व्यवस्था देखी और ऐरू नदी पर क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सबसे पहले बरधा बांध पहुंचे, जहां उन्होंने बांध की मजबूती और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किए गए इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बांध की सुरक्षा व्यवस्था को हर समय दुरुस्त रखा जाएं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकें। इसके बाद जिला कलक्टर ने धनेश्वर गांव का दौरा किया और वहां जल निकासी की स्थिति का मौका मुआयना किया।

उन्होंने अतिक्रमण के कारण बरसाती पानी की निकासी बाधित होने पर अतिक्रमणों को तत्काल हटाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता मंजूर करने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि (SDRF) के नियमों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करवाए जाएं।
दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने ऐरू नदी पर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए अस्थायी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल की तत्काल मरम्मत कर इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू हो सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि अस्थायी पुल पर बड़े पत्थरों के ब्लॉक लगाए जाएं, जिससे इसकी मजबूती बढ़े। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार लोगों को फूड पैकेट भी वितरित किए जाएं। इसके बाद जिला कलक्‍टर ने केशवरायपाटन पंचायत समिति में अधिकारियों से कोटा बैराज से डिस्‍जार्च किए जा रहे पानी के दृष्टिगत केशवरायपाटन व लाखेरी क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गांवों के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिन स्‍थानों पर रपट बनी हुई है, वहां पानी के बहाव के दौरान आमजन को पार नहीं करने दें। कंट्रोल रूम से सतत जुड़ाव रखकर स्थिति की जानकारी लेते रहें। पापड़ी आरओबी पर क्षतिग्रस्‍त स्‍थान का शीघ्र डामरीकरण करवाया जावें।

निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्‍द्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एचडी सिंह, उपखंड अधिकारी केशवरायपाटन भावना सिंह, तहसीलदार तालेड़ा मनीष कुमार मीणा, तहसीलदार केशवरायपाटन सज्‍जन सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES