सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावडिया मे चल रही CPL 3 क्रिकेट प्रतियोगिता मे दो फाइनल टीमें तय हो गयी है, आज रविवार को हुए चार मुकाबले काफी दिलचस्प थे, क्योंकी फाइनल के लिए सगस स्टाइकर तो तय शथी पर सभी को दूसरी टीम का भी इंतजार था, फाइनल की रेस मे रविवार को तीन टीमें थी, जिसमें जगदम्बा टाइटंस, चारभुजा रॉयल्स और श्याम सुपर हीरोस, व बालाजी सुपर किंग्स पहले ही बाहर हो गई थी । पहला मुकाबला चारभुजा रॉयल्स और श्याम सुपर हीरोस के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्याम सुपर हीरोस नें 73 का बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चारभुजा रॉयल्स 62 रन पर ही ऑल आउट हो गयी, अंकित दाधीच मैन ऑफ द मैच रहे । दूसरा मुकाबला सगस स्ट्राइकर और बालाजी सुपर किंग्स के बीच हुआ, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए सगस स्ट्राइकर नें 82 का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बालाजी सुपर किंग्स 66 रन ही बना सकी । देवराज सेन मैन ऑफ़ द मैच रहे । तीसरा मैच जगदम्बा टाइटन्स और श्याम सुपर हीरोस के बीच हुआ, जिसमे जगदम्बा टाइटन्स नें बल्लेबाजी करते हुए 66 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्याम सुपर हीरोस नें 5 वे ओवर मे ही लक्ष्य हासिल कर लिया, इस जीत से श्याम सुपर हीरोस के फाइनल मे जाने के चांस ओर ज्यादा हो गए, इस हार से जगदम्बा टाइटन्स जो डिफेडिंग चैंपियन थी, वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी, पप्पू जाट मैन ऑफ द मैच रहे । चौथा मुकाबला बालाजी सुपर किंग्स और चारभुजा रॉयल्स के बीच था, क्यों की अगर यह मैच चारभुजा रॉयल्स हार ती तो बेहतर रन रेट से श्याम सुपर हीरोस फाइनल मे जाती इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी सुपर किंग्स नें 67 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चारभुजा रॉयल्स नें 8 वे ओवर मे लक्ष्य हासिल कर फाइनल मे जगह बनाई, मनीष लुहार मैन ऑफ द मैच रहे । 30 नवंबर रविवार को फाइनल मुकाबला सगस स्टाइकर और चारभुजा रॉयल्स के बीच खेला जायेगा ।।


