शंभूगढ़। कस्बे के निकट नेशनल हाईवे 148 D बारनी चौराहे पर स्थित श्री सगस जी महाराज का विशाल मेला 28 मार्च शुक्रवार को भरेगा। मेले से पूर्व गुरुवार को भंडारा व जागरण का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका नीता नायक एंड पार्टी (सिरोही) भजनों को प्रस्तुतियां देगी जिसमे नृत्य कलाकार प्रिया ममता व कमोद (शाहपुरा) नृत्य प्रस्तुत करेगी।
समाजसेवी अनिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च शुक्रवार को मेला रहेगा एवम रात्रि में विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भोलेशंकर गांगडिया, कृष्णा राठौर, पुष्कर सेन घटियाली और मनीष खोईवाल भीलवाड़ा अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे साथ ही नृत्यांगना कलाकार आरती मेवाड़ी मंदसौर, भावना मेवाड़ी उदयपुर, शीतल नृत्य की प्रस्तुतियां देगी।