किशन खटीक/
रायपुर 5 दिसंबर,राज्य स्तरीय जिला वालीबॉल चैंपियनशिप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगरेव की तीन छात्राएं रोशनी शर्मा, ममता गुर्जर, रवीना बड़वा राज्य स्तर पर दिनांक 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मालोसर कुचामन डीडवाना में भाग लेंगी। शारीरिक शिक्षक प्रकाश चंद्र जाट ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता हेतु तीनों छात्राओं ने शुक्रवार को संस्था प्रधान विक्की कुमार, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के विभाग संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह, कार्यालय अध्यक्ष श्याम लाल माली की उपस्थिति में प्रस्थान किया। ग्रामवासियों ने तीनों छात्रों के स्टेट वॉलीबॉल टीम में भाग लेने पर हर्ष व्यक्त किया।


