गंगापुर । सहाड़ा ग्राम पंचायत में सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील के नेतृत्व में महा संपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से संपर्क किया गया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हित की योजनाओं आवास देना, गरीब महिलाओं को रसोई गैस देना, फ्री में अनाज देना, शौचालय बनाने के बारे में बताया गया। योजनाओं के पंपलेट वितरण किए गए। इस दौरान उप प्रधान सहाड़ा रतनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य गोपीलाल प्रजापत, सहाड़ा सरपंच चंदा देवी सालवी, कोशीथल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नारायण लाल सालवी, पीएम आवास योजना लाभार्थी सुगन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश खारोल, नगर अध्यक्ष कोशीथल सहाड़ा प्रहलाद सिंह, सूरजमल माली, खुश कमल सुराणा, रामचंद्र सालवी,
सनी राज सेन, कैलाश भील, शिवलाल भील, ओमप्रकाश सेन, कैलाश बेरवा व सहाड़ा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वही ग्राम पंचायत सुरावास में सरपंच कृष्ण गोपाल अहीर द्वारा महासंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से संपर्क किया गया।