Homeभीलवाड़ासहाड़ा में प्रशासन गाॅवों की ओर अभियान का शिविर का हुआ आयोजन

सहाड़ा में प्रशासन गाॅवों की ओर अभियान का शिविर का हुआ आयोजन

गंगापुर – दिनांक 20 दिसम्बर को पंचायत समिति सभागार, सहाड़ा में प्रशासन गाॅवों की ओर अभियान का शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लाॅक स्तरीय कार्यालयों में लम्बित प्रकरणों में परिवादियों को बुलाकर उनका निस्तारण किया गया तथा निर्देषानुसार विभिन्न विभागीय सेवाओं को उपलब्ध करवाया गया।

इस शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के 5 आवासीय भूखण्ड के निशुल्क पट्टे, विद्युत विभाग द्वारा मीटर बदलने एवं कृषि कनेक्षन उपलब्ध करवाने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग द्वारा 26 पेंशन एवं पालनहार योजना के तहत पेंशन स्वीकृत की गई, नगर पालिका गंगापुर द्वारा नामान्तरण एवं भवन निर्माण अनुज्ञा के तीन प्रकरणों का निस्तारण, चिकित्सा विभाग के छः एवं सांख्यिकी विभाग व कृषि विभाग के कई प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई।

लंबे समय से परेशान युवक को मिला विवाह प्रमाण पत्र
शिविर में उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई,
ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुएं रतलाम निवासी युवक महावीर व्यास के विवाह प्रमाण पत्र में जनाधार कार्ड न होने से प्रमाण पत्र न बन पाने की शिकायत पर त्वरित निर्णय लेते हुएं नियम में शिथिलता प्रदान कर विवाह प्रमाण पत्र जारी करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। लम्बे समय से लम्बित विवाह प्रमाण पत्र प्रकरण में समस्या के समाधान होने पर युवक गद-गद हो उठा।
उक्त शिविर में नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई, सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चन्द्र तेली, विकास अधिकारी सहाड़ा रितेश जैन, तहसीलदार सहाड़ा शिवन्या गुप्ता, पंचायतो के संरपंच एवं जन प्रतिनिधी एवं समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES