Homeभीलवाड़ासहाड़ा विधानसभा के हर गांव में सुशासन रथ यात्रा पहुंचाएगी सरकार का...

सहाड़ा विधानसभा के हर गांव में सुशासन रथ यात्रा पहुंचाएगी सरकार का संदेश, जनता को विकास योजनाओं की देगी जानकारी

रायपुर 13 दिसम्बर । राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सुशासन पखवाड़े के तहत सहाड़ा विधानसभा में क्षेत्रवार रथ यात्रा का भव्य शुभारंभ शनिवार रायपुर पंचायत समिति परिसर में हुआ। यह अभियान 13 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा, इस अवसर पर विधायक ने रथ यात्राओं के चालकों और परिचालकों का माला पहनाकर स्वागत किया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, रथ के पहियों के नीचे श्रीफल और मिष्ठान रखकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद रथ को उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व पंचायत समिति सभागार में बैठक रखी जिसमें सरकार द्वारा 2 वर्ष पूर्ण की उपलब्धियां की तुलनात्मक विवरण बताया गया तथा इन रथ यात्राओं के जरिए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सुशासन की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी कार्यक्रम में विधायक, उपखंड अधिकारी करुणा लाडोती, थाना सर्किल इंस्पेक्टर शिंभू दयाल, विकास अधिकारी पंचायत समिति रायपुर संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़,ग्राम विकास अधिकारी राम लाल माली, बाल विकास कल्याण विभाग के सूर्यभान सिंह चुंडावत, भाजपा नेता लेहरू लाल कुमावत, दिनेश माली, विशाल वैष्णव, जगदीश काबरा, गीता त्रिवेदी, शिवप्रकाश खटोड़, विष्णु टेलर, रघुराज सालवी, मांगी लाल खाती, काना माली,सहित अनेक जनप्रतिनिधि,अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुशासन पखवाड़े के तहत आयोजित ये रथ यात्रा विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सरकार की नीतियों और योजनाओं का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES