Homeभीलवाड़ासहारा इंडिया से निवेशकों के पैसे दिलाने की मांग सौपा ज्ञापन

सहारा इंडिया से निवेशकों के पैसे दिलाने की मांग सौपा ज्ञापन

सहारा इंडिया से निवेशकों के पैसे दिलाने की मांग सौपा ज्ञापन

वशिष्ठ शर्मा
भीलवाडा । सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से परेशान निवेशक एवं एजेंटों ने एडवोकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और गरीब जनता का शीघ्र भुगतान दिलाने का आग्रह किया वर्तमान में भीलवाड़ा शहर सहित जिले के अंदर सहारा इंडिया में लोगों का 1200/ करोड रुपए फसा हुआ है। जिसकी मेच्योरिटी हुए 3 से 4 साल हो गए लेकिन सोसाइटी किसी का भुगतान नहीं दे रही है जिससे आए दिन एजेंट एवं ग्राहक में वाद विवाद की स्थिति हो रही है उनमें आपसी रिश्ते खराब हो रहे हैं। डिप्रेशन में आकर तीन कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है और एक ने आत्महत्या कर ली है बहुत से एजेंटों ने घर बार छोड़ दिया है। ओर दूसरी जगह पलायन कर गए हे। लेकिन ज्ञापन देने के बाद एसपी साहब सिद्धू ने अति शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।

अयोध्या मे 32 सीढ़ियां चढ़कर होंगे रामलला के दर्शन!

ज्ञापन देने वालों में कन्हैया लाल टेलर,राजेश गुर्जर,रोशन माली, कौशल पारीक, घनश्याम शर्मा, रतन अटारिया,जगदीश चंद्र,सुखदेव,सोहन लाल,अशोक बंसल, राकेश शर्मा, हेमंत मोयल, शिव प्रकाश जोशी,आबिद मो.,बनवारी माली,कैलाश माली, गोविंद माली, दारा सिंह, नन्द लाल, जाकिर हुसैन,रामजस विजय,आरिफ काजी,माखन खटीक, कृष्ण कान्त, शान्ति लाल, तारा देवी,एवम सैकड़ों निवेशक उपस्थित थे। अंत में सभी ने एडवोकेट आजाद शर्मा का आभार व्यक्त किया।
सहारा इंडिया से निवेशकों के पैसे दिलाने की मांग सौपा ज्ञापन

RELATED ARTICLES
- Advertisment -