उदयपुर -स्मार्ट हलचल|सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन उदयपुर की बैठक निर्मला जायसवाल की अध्यक्षता में गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय रेस्टोरेंट में रखी गई । बैठक का आयोजन रीना टाक, मधु टाक ,रितिका टाक, तृप्ति टाक, मोनिका टाक एवं कविता टाक ने किया। बैठक में में आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में शान्ता नागर, पूर्व अध्यक्ष धारावती सुहालका, प्रमिला टाक, स्मारिका माहुर , तृप्ति टाक ने अपने विचार रखें ।
अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें साउथ इंडियन थीम के अंतर्गत प्रमिला टाक, हेमा चौधरी ,एवं मीनाक्षी चौधरी विजेता रही। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिता में कमला सुहालका व स्मारिका माहुर प्रथम रही। किरण सुहालका व रचना सुहालका द्वितीय रही।
डॉ श्वेता चौधरी को पीएचडी की उपाधि मिलने के स्वागत व अभिनंदन किया गया


