Homeअजमेरसहदेव ऑनर किलिंग कांड: करिश्मा का चाचा ससुर अजमेर से गिरफ्तार

सहदेव ऑनर किलिंग कांड: करिश्मा का चाचा ससुर अजमेर से गिरफ्तार

*जल्द पेश होगी चार्जशीट; नौ आरोपी सलाखों के पीछे

(हरिप्रसाद शर्मा )

अजमेर/स्मार्ट हलचल|राजस्थान के बहुचर्चित सहदेव ऑनर किलिंग मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। अजमेर पुलिस ने इस संवेदनशील हत्याकांड के नौवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रामनिवास, मृतक सहदेव की पत्नी करिश्मा का चाचा ससुर है। यह गिरफ्तारी मामले की साजिश में शामिल एक और अहम कड़ी को उजागर करती है।

*मास्टरमाइंड के साथ था मौजूद, मोबाइल ट्रैकिंग से दबोचा गया
सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभूसिंह के अनुसार, आरोपी रामनिवास नागौर जिले के तेजासर गांव का रहने वाला है। वह हत्याकांड के दिन न केवल मौके पर मौजूद था, बल्कि मास्टरमाइंड रामकिशोर चौधरी और वाहन चालक कैलाश राम के साथ भी देखा गया था। पुलिस ने रामनिवास के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। जैसे ही उसकी लोकेशन मेड़ता क्षेत्र में ट्रेस हुई, टीम ने उसका पीछा करते हुए अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।

*प्रेम-विवाह बना हत्या की वजह, खेत में फेंका गया था शव
गौरतलब है कि यह हत्याकांड पूरी तरह से ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। सहदेव ने करिश्मा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की के परिजन बेहद नाराज थे। यही नाराजगी सहदेव की जान ले बैठी। अजमेर बस स्टैंड से उसे जबरन किडनैप कर लिया गया था और फिर बेरहमी से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव नागौर जिले के जायल क्षेत्र के एक गांव के खेत में फेंक दिया गया था।

*अब तक नौ गिरफ्तारी, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, उनमें बस्तीराम चौधरी, रामकिशोर चौधरी, रामप्रसाद चौधरी, ललिता चौधरी, महिपाल चौधरी, ओमप्रकाश, कुन्नाराम, कैलाश राम और अब रामनिवास शामिल हैं। सभी आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है और घटनाक्रम की हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

*बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी शंभूसिंह का कहना है कि यह एक सुनियोजित और सामूहिक हत्या थी, जिसकी योजना रामकिशोर चौधरी ने बनाई और बाकियों ने उसका साथ दिया। अब तक की जांच में जो सबूत और बयान सामने आए हैं, उन्हें आधार बनाकर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में भी सक्रिय है और जल्द और गिरफ्तारियों की उम्मीद जताई जा रही है।

गिरफ्तार रामनिवास से पूछताछ जारी
फिलहाल आरोपी रामनिवास से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी भूमिका साजिश में कितनी गहरी थी और किन-किन अन्य लोगों ने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस हत्या में सहयोग किया। पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक पर ले जाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES