समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज चारबाग में साहब गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश वर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक वर्ष यह दिन बड़े उत्साह एवं खुशी के साथ मनाया जाता है गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाएं हमें साहस विनर्मता एवं भक्ति का जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। साहब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दसवें गुरु पर्व पर महाविद्यालय के प्रबंधन में प्रबंधक समिति,प्राचार्या डॉ0 सुरभि गर्ग, समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति में गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश नानक सभागार में किया गया। तत्पश्चात इंटर स्कूल की छात्राओं ने शबद गाकर संगत को निहाल किया इसी क्रम में डिग्री सेक्शन की छात्राओं ने भी श्रद्धापूर्वक शबद प्रस्तुत कर संगत को भाव विभोर कर दिया। छात्राओं द्वारा शबद प्रस्तुति के पश्चात रागी जत्था गुरुद्वारा नाका हिंडोला चारबाग कथा वाचक भाई रणजीत सिंह एवं उनके साथियों द्वारा अमृतवाणी में गुरमत विचार जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी के खालसा वाणी वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह तथा उनके योगदान को हृदय से नमन करते हुए दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श एवं त्यागमय जीवन पर शबद कीर्तन संगत के समक्ष भावमय प्रस्तुति की। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्रगति एवं समस्त विश्व एवं मानव जाति की कल्याण के लिए अरदास करके गुरु प्रसाद अमृत रसपान (लंगर) प्रारंभ किया गया
इस प्रकार गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव महाविद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।