आशीष त्रिपाठी
बिसवां सीतापुर/स्मार्ट हलचलशैक्षिक, सामाजिक, साहित्यिक सरोकारों को समर्पित अ. भा. संस्था ‘साहित्य सृजन संस्थान’ द्वारा क्षेत्र बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए बिसवां में निकट पशु चिकित्सालय, तहसील रोड पर स्थापित ‘सृजन पुस्तकालय’ में हाई स्कूल, इंटर के छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग उपलब्ध कराए गए।
संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष साहित्यकार संदीप मिश्र सरस ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र के मेधावी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बुक किट उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से एक भी बच्चा जीवन में सफलता प्राप्त कर सका तो हमारे संस्थान का संकल्प सार्थक हो जाएगा।इस क्रम में इस बार श्री राम चंपा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा प्राची शुक्ला को आयुर्वेदाचार्य स्वर्गीय राम मनोहर शुक्ल वैद्य जी की पुण्य स्मृति में वैद्य रामकिशोर शुक्ल ने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज अकबापुर में कक्षा 11 की छात्रा प्रियंका को स्वर्गीय राम प्रकाश दीक्षित की पुण्य स्मृति में सुकवि शिवानंद दीक्षित ने और श्री राम चंपा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ के छात्र रजत सिंह को स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में गिरिधर अग्रवाल ने उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें, स्टेशनरी और स्कूल बैग भेंट किए।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों सहित श्रीराम चंपा देवी के इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता विनय दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पुस्तकालय में विभिन्न भाषाओं की साहित्यिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक, दार्शनिक पुस्तकों के साथ-साथ पर्याप्त कंपटीशन बुक्स की व्यवस्था है। इस वर्ष विभिन्न महाविद्यालयों के बारह शोध छात्र छात्राओं ने पुस्तकालय द्वारा उपलब्ध पुस्तकों से अपने लघु शोध प्रबंध तैयार किए हैं।
सृजन पुस्तकालय द्वारा समय-समय पर बच्चों को विभिन्न स्कूल, कोचिंग सेंटर में एडमिशन एवं छूट का सहयोग दिलाया जाता है और छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशनल क्लासेस एवं करियर काउंसलिंग के प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। अब पुस्तकालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था संचालित हो गई है।
संस्थान की ओर से हर्षित श्रीवास्तव एवं विशाल रस्तोगी ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला और आमोद मिश्र शुभम ने अभ्यागतों का आभार व्यक्त किया।