किशन खटीक/
रायपुर 14 सितंबर देवगढ़ राजसमंद सितंबर 14 । राजसमंद के चर्चित व्यक्तिव कवि जसवंत लाल खटीक को नेपाल की भूमि में सम्मान किया गया है । नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा हिंदी दिवस 14 सितंबर के सन्दर्भ में आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता अंतर्गत खटीक को हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया है । नेपाल भारत बीच सामाजिक तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध सुदृढ़ करने, देश विदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा देवनागरी लिपि के संरक्षण संवर्द्धन के उद्देश्य विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया था। संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – सम्मान उसी का होता है जिसने समाज के लिए किसी भी माध्यम से कुछ रचनात्मक कार्य किया हो। कवि जसवंत लाल खटीक समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं इनकी रचनाओं ने समाज को एक नई दिशा दी है संस्था आज ऐसी बहुमुखी प्रतिभा को सम्मानित कर स्वयं में गौरवान्वित महसूस करती है। ज्ञात हो कि खटीक विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। इनकी सैकड़ों रचनाएं पत्र पत्रिकाओं तथा साझा काव्य संग्रहों में प्रकाशित हुई है तथा साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में देश विदेश से लगभग 7000 प्रतिभागियों की सहभागिता रही है जिसमें से उत्कृष्ट कविता के आधार पर 265 प्रतिभाओं को हिंदी दिवस के अवसर पर विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है।