स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर, जिले की दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भीलवाड़ा की शाखा पंडेर ग्राम सेवा सहकारी समिति ने वर्ष 2020 मे समर्थन मूल्य पर खरीद का काम किया खरीद फसल का कमिशन अब तक नहीं मिला शाहपुर जिले की दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भीलवाड़ा की शाखा जहाजपुर पडेर के ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक गोपाल लाल तेली ने बताया पंडेर ग्राम सेवा सहकारी समिति मैं वर्ष 2020 में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र खोला गया और किसानो की फसल को नियम अनुसार खरीदा गया लेकिन खरीदी गई फसल का कमीशन राज फेड की ओर से अभी तक नहीं मिला व्यवस्थापक ने बताया ग्राम सेवा सहकारी समिति ने समर्थन मूल्य फसल खरीद का कार्य बड़ी मेहनत और लगन से किया तो हमारा हक हमें क्यों नहीं दिया जा रहा व्यवस्थापक तेली ने बताया 2020 से लेकर अब तक कई बार संबंधित विभाग अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाया गया लेकिन हमारी और किसी का भी ध्यान नहीं है राजस्थान में कई जगह सहकारी समिति में खरीद केंद्र का काम किया जा रहा है समर्थन मूल्य पर खरीदे गए माल का कमीशन दिया जा रहा है तो हमें क्यों नहीं हमारा महेनताना दिया जा रहा व्यवस्थापक तेली ने बताया संबंधित विभाग को लिखित में शिकायत देने के बाद कई बार दूरभाष पर अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई पंडेर ग्राम सेवा सहकारी समिति ने समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसल का संबंधित विभाग से जल्द भुगतान करने की मांग की है,