गंगापुर – राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक सहाड़ा के नेतृत्व में दिनांक 4 अक्टूबर को राज्य में सहकार सदस्यता अभियान शिविर का बहिष्कार किया गया। सहकारी समिति के सभी कर्मचारी नादंसा में आयोजित शिविर के बाहर धरने पर बैठे रहे। सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि चार सूत्री मांगों पर सहमति का लिखित आदेश नहीं होने पर बहिष्कार जारी रखा गया। सहाड़ा ब्लॉक के सभी सहकारी समितियां के कर्मचारियों ने भाग लिया। बहिष्कार करें कर्मचारियों ने नादंसा शिविर प्रभारी व सहाड़ा विकास अधिकारी रितेश जैन को ज्ञापन दिया।


