विक्रम सिंह
काछोला (भीलवाड़ा)। शनिवार को सहकारिता मंत्री गौतम दक का काछोला आगमन होने पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला मंत्री दक का काछोला बाईपास पर भाजपा नेता भेरूलाल मंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों और समाजजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया मंत्री दक चित्तौड़गढ़ से जयपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे, तभी काछोला क्षेत्र में पहुंचने पर माहेश्वरी समाज के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया स्वागत के दौरान लोगों ने सहकारिता मंत्री के समक्ष क्षेत्र की विकास आवश्यकताओं पर भी चर्चा की मंत्री गौतम दक ने ग्रामीणों के इस आत्मीय स्वागत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास ही उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित करता है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस अवसर पर मंत्री दक ने काछोला प्रतिनिधि मंडल को जयपुर आमंत्रित किया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा ।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा नेता भेरू लाल मंत्री सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी भगवान मंत्री माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सूरतराम गगरानी शुभम ( शिकू ) गगरानी अमर सिंह सोलंकी कैलाश गगरानी गोपाल मंत्री राकेश मंत्री भगवान कास्ट शिव गगरानी विनय राजेश मालू वासुदेव पालीवाल अक्षय मंत्री दामु चेचानी शांति लाल काबरा समाज के वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में जोश और उत्साह का माहौल रहा।


