पेसवानी
शाहपुरा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाहपुरा की इकाई द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में ओम माली “अंगारा” द्वारा राजस्थानी भाषा में रचित खण्ड काव्य ‘जसवंत दे चरित’ का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री आदरणीय जग जितेंद्र सिंह जी भाई साहब, प्रांत साहित्य मंत्री श्रीमति रेखा जी लोढ़ा स्मिथ, गीतकार बालकृष्ण जी बीरा, श्रीमान तेजपाल जी उपाध्याय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमान जय देव जी जोशी पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं संरक्षक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जी जोशी, प्राचार्य श्री धारा सिंह जी मीणा, प्राचार्य ईश्वर लाल जी मीणा, की गरिमामय उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया। कार्यक्रम में 400 संख्या रही ।