Homeअजमेरसाहू सेना व गीतांजलि हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सा...

साहू सेना व गीतांजलि हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अनिल कुमार

स्मार्ट हलचल| ब्यावर में 20 दिसंबर 2025 शनिवार को विजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका ब्यावर में साहू सेना व गीतांजलि हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।शिविर का उद्घाटन ब्यावर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ संजय गहलोत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया। सीएमएचओ ने आभा आईडी कार्ड के फायदे बताएं और शिविर में आए हुए लाभार्थियों को आभा आईडी कार्ड की विशेषताएं बताई। CMHO डॉ संजय गहलोत ने समाज को बताया की किस प्रकार सावधानी रखकर अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में समाजसेवी भामाशाह इंद्रसिंह बागावास भी उपस्थित हुए और उन्होंने साहू सेना द्वारा हो रहे सेवा कार्यों की सराहना की ओर चिकित्सा के क्षेत्र में साहू सेना के कार्यों को देखते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य करने की पहल की। शिविर में साहू सेना की ओर से निःशुल्क आभा ID कार्ड बनाए गए। साहू सेना IT प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष योगेश गुलानिया ने शिविर में आभा ID कार्ड बनाए। शिविर में गीतांजलि हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दी गई। शिविर में ब्लड शुगर (डायबिटीज) (SUGAR) जांच व ब्लड प्रेशर (BP) की जांच निःशुल्क की गई। शिविर में जयपुर गीतांजलि हॉस्पिटल के मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप भास्कर,चंडीगढ़ से गोल्ड मेडलिस्ट मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोग (न्यूरो) विशेषज्ञ डॉक्टर रिया शर्मा, (ENT) गला,नाक,कान के विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल पंवार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 435 रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में 300 से अधिक लोगों ने आभा ID कार्ड बनवाया। शिविर में गीतांजलि हॉस्पिटल की टीम से GM मार्केटिंग विवेक कुमार पांडे,मार्केटिंग मैनेजर दीना गोस्वामी,सेल्स मैनेजर योगेश शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के आयोजन में साहू सेना के वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार माणक आसरवा, वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार रामस्वरूप धावा, वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार चिमन आसरवा, साहू समाज ब्यावर अध्यक्ष बुधाराम जादम, श्री तेली पंच मारवाडा अध्यक्ष श्याम जादम, श्री तेली जाति सभा संस्था अध्यक्ष जगदीश महावर, साहू समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप महावर,महामंत्री जयकिशन झालीवाल,मंडल कोषाध्यक्ष राजेश अडेरिया, साहू सेना (महिला प्रकोष्ठ) अध्यक्षा ललिता जादम,महिला प्रकोष्ठ महामंत्री गायत्री जादम,महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव सुनीता आसरवा,साहू सेना (प्रशासनिक प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष अशोक जादम,(राजनीतिक प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष राकेश मावर, साहू सेना संरक्षक पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा,पूर्व महामंत्री पिंटू साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष कैलाश शिशोदिया,रामचंद्र महावर,सुगनचंद गुलानियां,मिठूलाल शिशोदिया,रामस्वरूप आसरवा,संस्थापक मुकेश मेहरानिया,सलाहकार पप्पू धावा,जयकिशन झालीवाल,साहू सेना (चिकित्सा प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष निलेश आसरवा,जिला महामंत्री किशन रेगा,जिला महामंत्री दीपक आसरवा,(रोजगार प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष विकास गुलानिया, साहू सेना अध्यक्ष विजय नारायण साहू,उपाध्यक्ष दामोदर मेहरानिया, महामंत्री कमल आसरवा,महामंत्री अनिल साहू (अन्ना भाई),महामंत्री तारेश साहू,सचिव तख़्तराज जादम (होटल राजमहल),जॉन्टी आसरवा,सह सचिव

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES