भीलवाड़ा । जिले के काछोला क्षैत्र के धामनिया गांव मे तेली साहू समाज के 11 गांवों की गोलाई ने समाज सुधार की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ग्राम धामनिया में भेरुलाल तेली काछोला की अध्यक्षता में हुई बैठक में मृत्यु भोज को सीमित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने पर सर्वसम्मति से मुहर लगी।
बैठक में तय किया गया कि भविष्य में मृत्यु भोज सिर्फ एक दिन का होगा और उसमें केवल एक ही मिठाई रखी जाएगी। इसके साथ ही, समाज ने सामूहिक रूप से शिक्षा पर विशेष जोर देने का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण निर्णय को भेरुलाल तेली काछोला, रणवीर साहू थल कला,देवा लाल तेली धामनिया, किशनलाल जगपुरा, नारायण लाल बगतपुर, घीसा लाल तेली जसूजी का खेड़ा, उदय लाल तेली अमरगढ़ धन्नालाल तेली नाहरगढ़, सत्तनारायण तेली सरथला और शंकर लाल तेली राजगढ़ सहित 11 गांवों के प्रमुखों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वसम्मति से पारित किया। समाज के इस कदम को कुरीतियों को दूर करने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।


