Saifai Medical University fraud
सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में इलाज के लिए आए तीमारदार से खून दिलाने के नाम पर बीस हजार की ठगी
(सुघर सिंह सैफई )
सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती मरीज के तीमारदार से खून दिलाने के नाम पर बीस हजार रूपये व दो मोबाइल फोन की ठगी का मामला सामने आया है। थाना सैफई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पवन कुमार पुत्र संगीलाल निवासी नगला मंजा थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद ने बताया उसके मामा रामकिशन का सोमवार दोपहर के समय एक्सीडेंट हो गया था। उसी दिन यहां विश्वविद्यालय की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के तीसरी मंजिल पर न्यूरो वार्ड में भर्ती किया था। वहां बुधवार सुबह के समय मौजूद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि उनका ऑपरेशन होगा जिसके लिए दो यूनिट ब्लड की जरूरत है। तो वह नीचे जाकर के जानकारी प्राप्त करने लगा इस दौरान एक ऑटो चालक ने दो युवकों से मुलाकात कराई और बताया यह दोनों हमारे रिश्तेदार हैं जो यहां विश्वविद्यालय में नौकरी करते हैं। यह आपको खून दिला देंगे। दोनों युवकों नें दो यूनिट ब्लड देने की बात कही इसके बदले में बीस हजार रूपये मांगे उसने विश्वास करके बीस हजार रूपये दे दिए इसके बाद वह एकांत जगह में ले गए जहां पीड़ित को गुमराह करके दो मोबाइल फोन भी आरोपियों नें लें लियें और फरार हो गए पीड़ित ने थाना सैफई पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया मामले की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।