सैफई में बदमाशों का आतंक जारी, भैंस चुराने आये बदमाशो ने गृहस्वामी को मारी गोली
भैंस चोर गोली मारकर भागे, हड़बड़ाहट में बदमाशों का मिनी लोडर कैंटर से टकराया, दो बदमाशों की मौत, तीन बदमाश घायल
भैंस खोलने पर टोका तो गृह स्वामी को मारी गोली, पत्नी को ईंट पत्थर
बदमाशो के मिनी लोडर में चोरी की दो भैंस बरामद
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई। स्मार्ट हलचल।24 व 25 मई की रात्रि सहसारपुर व नगला गनी में हुई दो भैंस चोरी की घटना व भैंस चोरों का पीछा करने पर भैंस मालिक के ऊपर ईंट पत्थर से हमला करने की घटना को अगर थाना सैफई पुलिस ने गंभीरता से लिया होता और क्षेत्र में प्रभावी ग्रस्त किया होता तो शायद आज एक व्यक्ति को गोली नही मारी जाती। इसमे गृह स्वामी की जान भी जा सकती थी।
थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम बटऊआ गांव से तड़के भैंस खोल रहे बदमाशों को किसान ने टोका तो उसे गोली मार दी, उसकी पत्नी पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। गांव वालों ने घेराबंदी की तो मिनी ट्रक पर सवार होकर भागने लगे इसी दौरान सामने से आ रहे कैन्टर ट्रक से टकरा गए। इसमें दो सगे भाई बदमाशों की दबकर मौत हो गई, इनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफई थाना क्षेत्र में गांव बटउआ में सोमवार तड़के तीन बजे मिनी ट्रक पर सवार बदमाश रामबरन 55 बर्षीय पुत्र रामकिशन की भैंस खोलने लगे तो उसने टोका जिस पर बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया, उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने शोर मचाया तो उस पर ईंटों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश फायरिंग करते हुए मिनी ट्रक में भैंस सहित सवार होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सैफई बाईपास की ओर भागने लगे, गांव वालों ने पुलिस को सूचना देकर पीछा किया। इस दौरान हैंवरा डिग्री कॉलेज के पास मिनी ट्रक सामने से आ रहे कैन्टर ट्रक से बुरी तरह टकरा गई, जिसमें दो बदमाशों की दबकर मौत हो गई जो जिला कासगंज कोतवाली क्षेत्र में गांव नदरई में रहने वाले रहमत के बेटा बदरू व शौकत अली बताए गए है। गम्भीर रूप से घायल इसी गांव के नौशाद अली 25 बर्षीय पुत्र झाबी व राजू 28 बर्षीय पुत्र लालाराम एवं साजिद अली पुत्र पप्पू खां बताए गए इन तीनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने फोर्स के साथ पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया। और मामले की जांच में जुट गए। गोली लगने से घायल किसान रामबरन पुत्र रामकिशन नें चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भैंस चोरी एवं गोली मारकर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया।
👉 दो हफ्ते पूर्व दो भैंस हुई चोरी, कोई सुराग नही
थाना सैफई क्षेत्र में पुलिस द्वारा ग्रस्त न करने की वजह से बदमाशों का भारी आतंक है पिछले 24 व 25 मई को थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम सहसारपुर व नगला गनी दोनो गांव से दो भैंस चोरी हुई थी जब भैंस मालिक ने बदमाशों का पीछा किया तो उनके ऊपर ईट पत्थरों से बदमाशों ने हमला कर दिया और भैंस को चोरी करके ले जाने में सफल रहे। दूसरी घटना बटऊआ में भी इसी प्रकार हुई इसमें भी चोरों द्वारा ईट पत्थर से हमला किया गया और गृहस्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया गया।