आमेसर । ग्राम पंचायत आमेसर के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय, भीलवाड़ा में एकत्र होकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन आमेसर पंचायत को अंटाली तहसील और गुलाबपुरा उपखंड से हटाकर पुनः आसींद तहसील और उपखंड में शामिल करने की मांग को लेकर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अंटाली तहसील की दूरी 30 किमी और गुलाबपुरा उपखंड की दूरी 50 किमी होने के कारण राजस्व और प्रशासनिक कार्यों में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आसींद तहसील केवल 10 किमी दूर है और ग्रामीणों का इससे ऐतिहासिक, धार्मिक और भावनात्मक जुड़ाव है।
इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया, “हमारी पंचायत को आसींद में पुनः शामिल करना न केवल हमारी प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करेगा बल्कि हमारी भावनाओं और धार्मिक जुड़ाव का सम्मान भी होगा।”
इस मौके पर प्रकाश साहू, लादू सिंह राठोड़, मुकेश पारीक, शांति लाल,वार्डपंच सांवर भील, गोवर्धन बलाई, सुवा लाल,लक्ष्मण नाबावत, शिव प्रसाद उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य सुंदर मेघवंशी,लोकेश वैष्णव, अशोक पारीक,राजेंद्र भाटी, हिम्मत सिंह, रामनिवास, मनफूल, महावीर सिंह,राहुल पांचाल, करण सिंह, गोपाल जीनगर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की कि इस विषय को राज्य सरकार तक शीघ्र पहुंचाया जाए और इसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाए। यदि इस विषय पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।