Homeभीलवाड़ासैकड़ों कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा निकाल किया जलाभिषेक

सैकड़ों कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा निकाल किया जलाभिषेक

पोटलां । स्मार्ट हलचल।कस्बे में सावन के पवित्र महीने में देवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.सुबह से लेकर शाम तक भक्त महादेव की आराधना में लीन हैं.ऐसा माना जाता है कि सावन के माह में शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.इसलिए भक्त सावन के महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करते हैं.इसी कड़ी में पोटलां के सांवलिया सेठ मंदिर पर स्थित प्राचीन श्री नागेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार को महिलाओं पुरुषों व बालक बालिकाओं सहित 125 से अधिक कांवड़ यात्रियों ने सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया. पंडित राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सावन माह के मौके शिव भक्तों ने क्षेत्र के रायथलियास स्थित बावड़ी से जल भरकर नागेश्वर महादेव मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली. जिनमें महिलाओं पुरुषों व बालक बालिकाओं की भक्ति और उत्साह की झलक देखते ही बनती थी. यह धार्मिक कार्यक्रम सुबह से ही प्रारंभ हुआ, जहां भक्तों ने मंदिर पर हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय के जयघोष के साथ पूजा-अर्चना की फिर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर नागेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया मंगलकामनाएं की कार्यक्रम में मांगीलाल, गोपीलाल, सुशील कुमार, विजय का विशेष सहयोग रहा इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES