(शशिकांत शर्मा)
वैर|स्मार्ट हलचल|कस्बा वैर मां सावित्रीबाई फुले के तत्वाधान में सैनी समाज द्वारा 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुकेश चंद सैनी द्वारा बताया गया यह सामूहिक विवाह नगर पालिका परिसर में किया गया जिसमें सभी समाज के व्यक्ति सर्व समाज के व्यक्तियों का सहयोग रहा जिसमें मुख्य बाजारों में होकर के बैंड बाजों के साथ बड़े धूमधाम के साथ निकासी निकली गई । सैनी समाज ने सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सैनी समाज ने सभी का साफा,माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया। एवं साथ जोड़ों का बंधन पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर हवन कर करके दोनों जोड़ों को सूत्रों में बांधा गया । जिसमें कस्बा के महिला पुरुषों ने अपनी सुरक्षा से दान किया। सैनी समाज ने बताया है कि एक कन्या को दान महादान कहलाता है और सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है कि एक कन्या को दान हो। जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश चंद सैनी,कांग्रेस वैर अध्यक्ष मानसिंह सैनी, बच्चू सैनी ,अरविंद सैनी ,सोहनलाल सैनी, सुनील जाटव, लालाराम सैनी, आदि मौजूद रहे।


